नई दिल्ली. राहुल गांधी के ‘गुजरात मांगे हिसाब के तहत शुक्रवार को पीएम मोदी से 10वां सवाल पूछा है. इस सवाल में उन्होंने आदिवासियों की जमीन छीने जाने की बात की है वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों का जंगल पर अधिकार नहीं रहा है, लाखों जमीन के पट्टे अटके पड़े हैं, बच्चों को न स्कूल मिला है और न लोगों को अस्पताल ही मिला है.
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
10 वां सवाल:
आदिवासी से छीनी जमीन
नहीं दिया जंगल पर अधिकार
अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे
न चले स्कूल न मिला अस्पताल
न बेघर को घर न युवा को रोजगार
पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़
मोदीजी, कहाँ गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 8, 2017
आगे उन्होने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुये कहा कि न बेघर को घर मिला और न ही बेरोजगारों को रोजगार मिला. आगे पीएम मोदी से सवाल पूछा कि कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?
राहुल गांधी अपने ट्विटर अकाउंट से हर रोज पीएम मोदी से एक सवाल पूछते हैं. इससे पहले राहुल गांधी पीएम मोदी नौ सवाल पूछ चुके हैं. उन्होंने 9वें सवाल में राहुल ने किसानों का जिक्र करते हुए लिखा कि पीएम ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया.