नई दिल्ली. अगर आप Indian Railway की Tatkal Ticket Booking करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए OTP Based Aadhaar Verification अनिवार्य कर दिया है। अब IRCTC Website या Mobile App से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूज़र को अपने Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करना होगा, अन्यथा टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा।
Authorized Agents और Verified Users को ही मिलेगा
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उचित सिंघल के मुताबिक, यह कदम बुकिंग प्रक्रिया को Fair और Transparent बनाने के लिए उठाया गया है ताकि केवल Real Users को ही टिकट का लाभ मिले और दलालों की मनमानी पर रोक लग सके। नई प्रणाली के तहत रेलवे टिकट सिर्फ Authorized Agents और Verified Users को ही मिलेगा।
इसके अलावा, रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट में एजेंट्स पर रोक लगाई है। AC Class के लिए सुबह 10 बजे से 10:30 बजे और Non-AC Class के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक Agents Booking नहीं कर पाएंगे। यह निर्णय यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है।
रेलवे यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी IRCTC Profile को आधार से लिंक कर लें और टिकट बुक करते समय Aadhaar linked Mobile Number जरूर रखें, ताकि किसी भी तरह की Booking Failure या समस्या से बचा जा सके।