हमीरपुर. सुजानपुर में बीते दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर लोक निर्माण विभाग को लाखों की चपत लगा दी है. रविवार और सोमवार को हुई बारिश से टौणीदेवी डिवीजन के आधा दर्जन से ज्यादा मार्ग बंद रहे, जबकि 20 लाख रुपए का नुकसान भी हुआ है. हालांकि टौणीदेवी के एक मार्ग को छोड़कर अधिकतर रास्तों को तुरंत प्रभाव से खोल दिया गया है.
ऊहल-जंदडू मार्ग पर पहाड़ी गिरने से इसे खोलने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. अब तक हुई बारिश में कई सड़कों को नुकसान हो चुका है. बता दें कि अभी तक हुई मूसलाधार बारिश ने सड़कों, पुलियों और संपर्क मार्गों को तहस-नहस कर दिया है. इन सबके कारण इन रास्तों से गुजरने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.