हमीरपुर: पॉलिटेक्निक कालेज बडू खेल मैदान में चल रही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में बारिश जमकर खलल डाल रही है. 15 पदों की भर्ती के लिए रोजाना युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन बारिश के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. जिससे मायूस होकर युवाओं को वापिस लौटना पड़ रहा है.
वन विभाग के अनिल जोशी का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से मैदान में कीचड़ होने से युवा मैदान में दौड़ नही लगा पा रहे. जिससे भर्ती प्रक्रिया में विराम लग गया है. उन्होने बताया कि अगर बारिश लगातार रहती है तो अगले दिन भर्ती प्रक्रिया करवाई जाएगी.
वन विभाग हमीरपुर द्वारा पन्द्रह पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए करीब 700 युवाओं ने आवेदन किया हुआ है. लेकिन गत दो दिनों से रोज बारिश होने से खेल मैदान में पानी भर गया है.