नई दिल्ली: साइक्लोन ‘मिगजॉम’ की वजह से चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के दस जिलों में मध्यम बारिश, हल्की आंधी और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. चेन्नई, तिरुवल्लुर में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान मिचौंग अपने तय समयानुसार दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकरा चुका है और तेजी से तटीय इलाकों से गुजर रहा है. यह तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुछ घंटे में इसके बाकी तटीय इलाकों में पहुंचने की आशंका है.
तमिलनाडु में नदियां उफान पर
तमिलनाडु में मिचौंग की वजह से हुई भारी बारिश ने सामान्य जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हैं तो वहीं राज्य की नदियां बारिश के बाद उफान पर हैं. तमिलनाडु की कूवम नदी में बारिश की वजह से पानी की धारा काफी तेज हो गई है और वह तट से होकर काफी तेजी से बह रही है.
आंध्र प्रदेश के इन जिलों में रेड अलर्ट
आंध्र प्रदेश सरकार ने तूफान के असर को देखते हुए आंध्र प्रदेश के 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बापटला, प्रकाशम, पलनाडु, गुंटूर, कृष्णा, एनटीआर, पीए, एलुरु, कोनसीमा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
आंध्र प्रदेश में पांच और जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ये जिले नेल्लोर, कडपा, टी. गो., काकीनाडा और अल्लूरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश के 8 और जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तिरूपति, अन्नामय्या, नंदयाला, अनाकापल्ली, मान्यम, विशाखा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम के लिए भी येलो अलर्ट है.
चक्रवात मिचौंग की वजह से चेन्नई में 8 की मौत
मिचौंग चक्रवात की वजह से चेन्नई में 8 लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु की राजधानी में पुलिस ने इन लोगों की मौत की पुष्टी डूबने की वजह से की है.
अलर्ट पर NDRF
एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में 21 टीम तैनात की हैं तथा अतिरिक्त आठ टीम को तैयार रखा गया है. तटरक्षक बल, सेना, नौसेना के बचाव एवं राहत दल जहाज एवं विमान के साथ तैयार रखे गये हैं. कैबिनेट सचिव ने तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी की सरकारों को आश्वासन दिया है कि एनडीआरएफ की टीम को जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है तथा सभी केंद्रीय एजेंसियां किसी भी सहायता के लिए उपलब्ध हैं.