जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को देर रात 75 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. इनमें से दो ऐसे अधिकारी जो जयपुर में बड़ी भूमिका में थे, उनके तबादले की चर्चा तेज है. जिनमें पहला नाम है दिनेश एमएन का जिन्हें एडीजी अपराध शाखा बनाया गया है.
वहीं दूसरा नाम है अजयपाल लाम्बा का जिन्हें आईजी उदयपुर रेंज दिया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कम्यूनिटी पुलिसिंग को मज़बूत करने के लिए संजीव नार्जरी को एडीजीपी कम्यूनिटी पुलिसिंग और संदीप चौहान को आईजी कम्यूनिटी पुलिसिंग की जिम्मेदारी दी है.
दिनेश और अजय पाल की नियुक्ति
आईपीएस अफसर दिनेश एमएन को एडीजी एसीबी-2 जयपुर से एडीजी पुलिस क्राइम ब्रांच राजस्थान-जयपुर के पद पर भेजा गया है. एसीबी के डीजी के रिटायर्ड होने के बाद से दिनेश के ट्रांसफर होने की खबरें आने लगी थीं. वहीं दूसरी तरफ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर प्रथम अजय पाल लांबा के ट्रांसफर को लेकर भी चर्चा है. इन्हें उदयपुर रेंज का आईजी (IG) बना दिया गया है. पिछले दिनों जयपुर में अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. इसे लेकर खूब चर्चा हो रही थी.
चर्चा में आई कम्युनिटी पुलिसिंग
पिछले दिनों जब IPS पंकज चौधरी को एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग बनाया गया था तब प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा कम थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने खुद कई बार कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा की है. कम्यूनिटी पुलिसिंग के एसपी के तौर पर पंकज चौधरी ने तूफानी काम किया है. सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले कम्यूनिटी पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए संजीव नार्जरी और संदीप चौहान को इस विभाग में जिम्मेदारी दी है. आईपीएस पंकज ने पिछले दिनों कई दौरे किए जिसके साथ ही अब कम्यूनिटी पुलिसिंग की चर्चा तेज हो गई है.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks. nimabi