राजस्थान में जाट आन्दोलन की आग बढ़ते जा रही है. आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे भरतपुर और धौलपुर के जाटों के समर्थन में अब पांच राज्य से समर्थन मिल रहा है. राजस्थान के साथ -साथ अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के जाट समुदाय के लोग भी इस धरने में शामिल हो गये हैं.
शुक्रवार को जाटों ने जहाँ कई हाईवे को जाम रखा, वहीं रेलवे ट्रैक को बाधित करने से कई ट्रेनों को रद्द किया गया और कुछ के रूट में भी बदलाव करना पड़ा.आंदोलनकारियों ने आगरा से जयपुर जा रहीं नौ बसों में तोड़फोड़ की. दो रोडवेज बसों के शीशे पूरी तरह चकनाचूर कर दिए साथ ही बस में बैठे लोगों के साथ अभद्रतापूर्वक भी पेश आये.
जाट नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी वो रेलवे ट्रैक पर डटे रहेंगे. जाटों के इस आन्दोलन को भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में जाट समुदाय के लोग राजस्थान पहुँच चुके हैं.
जाटों की यह है मांग
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह कहा है कि दोनों जिले के जाटों को ओबीसी में आरक्षण की अधिसूचना सरकार को जल्द से जल्द जारी करना चाहिए. जब तक यह फैसला नहीं होता है यह आन्दोलन ख़त्म नहीं होगा.