मंडी(नाचन). विधानसभा क्षेत्र में आज बग्गी के कोट में गृहमंंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया. राजनाथ सिंह ने भाजपा विधायक विनोद कुमार के पक्ष में एक विशाल सभा को संबोधित किया व विनोद कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील.

फुर्सत के कुछ पल.

राजनाथ सिंह को सुनने आए लोग.