कांगड़ा(नूरपुर). विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन टिकट पक्की होने की सूचना गुपचुप तरीके से ही पहले ही मिल चुकी थी. जिसके बाद प्रत्याशियों के स्वागत के लिये उनके कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट गये हैं.
सोमवार को नूरपुर के पूर्व विधायक राकेश पठानिया के दिल्ली से लौटने पर बौड में जोरदार स्वागत किया गया. राकेश पठानिया नूरपुर से दो बार विधायक रह चुके हैं. एक बार वो भाजपा पार्टी की ओर से और दूसरी बार भाजपा का टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत चुके हैं.
सुत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राकेश पठानिया नूरपुर से भाजपा प्रत्याशी बताये जा रहे हैं. जिसकी पार्टी ने अभी तक विधिवत घोषणा नहीं की है लेकिन उनका नाम तय माना जा रहा है. इसी कारण सोमवार को नूरपुर पहुँचने पर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है.
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुये राकेश पठानिया ने कहा कि मौजूदा विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई नया विकास कार्य नहीं किया है. उन्होने दावा किया कि नूरपुर में जो भी विकास हुआ है वो उनके ही कार्यकाल में हुआ है.
पठानिया ने कहा कि टिकट की औपचारिक पुष्टि होने के बाद नॉमिनेशन के दौरान रोड शो का आयोजन होगा. उन्होने कहा कि प्रदेश और नूरपुर की जनता, कांग्रेस सरकार से त्रस्त है और इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.