किन्नौर. 10 अगस्त को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) संगठन जनआक्रोश रैली आयोजित करेगी. रैली का नैतृत्व किन्नौर युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील नेगी करेगें.
अध्यक्ष सुनील नेगी ने पत्रकारों को बताया कि इस जनआक्रोश रैली में सैकडों की तादाद में युवा भाग लेंगे. वे प्रदेश सरकार की विफलताओं के बारे में जनता को बतायेंगे. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए ‘वन बूथ टेन यूथ’ के कार्यकर्ताओं के अलावा तीनों मण्डलों से युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.
जनआक्रोश रैली के बाद रिकांगपिओ बाजार में जनसभा आयोजित की जाएगी. रैली में प्रदेश सरकार की विफलताओं के साथ केंद्र सरकार की सफल योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया जाएगा.