कुल्लू. इंटक जिलाध्यक्ष खिमी राम चौहान को दोबारा से कुल्लु जिला अध्यक्ष की कमान मिलने पर कुल्लु जिला इंटक ने बजौरा में फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शैडो फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीन दयाल भारती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने खिमी राम चौहान की ताजपोशी पर खूब गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश शैडो फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीन दयाल भारती ने की. इंटक जिलाध्यक्ष खिमी राम चौहान और दीन दयाल भारती ने कहा कि मजदूरों और कामगारों को एकत्रित होकर अपनी सुविधाओ और हक को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए. ताकि शोषण से उनकी मुक्ति हो सके.
इस अवसर पर जिला इंटक उपाध्यक्ष चुन्नी देवी, भूमि सिंह,तेजा सिंह,हुकम राम, शकुंतला देवी, तारा चंद,वेद राम, सेस राम,राकेश, महेंद्र, हरिदास, तरुण,पन्नी, इंटक संस्था के महासचिव खूब राम आज़ाद विशेष तौर पर उपस्थित रहे.