एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार को 3 लाख 34 हजार वोटों के भारी अंतर से उन्हें हराया है. इस चुनाव परिणाम में कोविंद को 65.65 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. जबकि यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिले.
चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कोविंद को सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी नेताओं ने बधाई देना शुरु कर दिया है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर रामनाथ कोविंद को इस जीत के लिए बधाई दी, साथ ही मीरा कुमार को भी बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया चुनावी प्रचार लोकतान्त्रिक आस्था का प्रतीक है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने नतीजे आने के कुछ समय पहले ही कोविंद को बधाई दिया और कहा कि रामनाथ कोविंद जी को बधाई, वो हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह एक ऐतिहासिक जीत है.
कोविंद के गाँव में जश्न का माहौल
रामनाथ कोविंद के कानपुर देहात के परौंख गांव में जश्न का माहौल है. रामनाथ कोविंद इस गाँव में ही पैदा हुए थे. जिस घर में वह पैदा हुए थे वह उनके जन्म के बाद ही जल गया था, जिसमें उनकी मां की मौत हो गई थी. उसके बाद रामनाथ कोविंद ने उस जगह पर एक कम्युनिटी सेंटर बना दिया. जो गाँव के लोग शादी –ब्याह के समय इस्तेमाल करते हैं. उसके आस –पास लोगों की भीड़ इकट्ठी होकर उनके जीत का जश्न मना रही है.