अयोध्या में साधु-संतों के द्वारा राम मंदिर बनाने की मांग को तेज करने के बीच, एक मुस्लिम समूह ने राम मंदिर के निर्माण के लिए दरगाह पर चादर चढ़ाकर मन्नत मांगने जा रही है. मुसलमानों का यह समूह बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह पर कल, बुधवार को चादर चढ़ायेगी. 15 लोगों का यह समूह देवा शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाकर भव्य राम मंदिर बनाने के लिए मन्नत मांगेगी. मन्नत पूरी होने पर अगली बार दरगाह पर सोने-चांदी की चादर चढ़ायी जाएगी. इतना ही नहीं एक हजार गरीबों को खाना भी खिलाया जाएगा.
हाजी वारिस अली शाह की दरगाह राजधानी लखनऊ से करीब 45 किलोमीटर दूर है. यहां मुसलमानों के साथ-साथ हिन्दु भी अपनी मन्नत मांगने आते हैं. मन्नत मांगने वालों विदेशी की भी बड़ी संख्या होती है.
9 जुलाई को गुरू पुर्णिमा है. इस रोज देश के अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत मंदिर निर्माण पर रणनीति बनाने के लिए सीतापुर में जुट रहे हैं. इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए संतों का आंदोलन गति पकड़ सकता है.
नारदानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी विद्या चैतन्य महाराज ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिये ना सिर्फ संतों का बल्कि आम लोगों के सहयोग को जुटाने के अभियान की शुरुआत करेंगे.
उन्होंने कहा कि नारदानन्द आश्रम में गुरु पूर्णिमा की रस्में पूरी करने के बाद वह राम मंदिर निर्माण के समर्थन जुटाने के मकसद से एक विशेष रथ से प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के विभिन्न आश्रमों का 45 दिनों का दौरा करेंगे.
नारदानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी विद्या चैतन्य महाराज 27 जून को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मंदिर निर्माण को लेकर मिल चुके हैं.