नई दिल्ली. शुक्रवार को रांची के लालपुर चौक के अलावा कई जगहों पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चलाया. यह चौथा मौका था जब नगर निगम के अधिकारी लालपुर चौक की सब्जी मंडी पहुंचे. इससे पूर्व एक, छह और सात सितंबर को नगर निगर यहां अपना अभियान चला चुकी है. वहीं, अतिक्रमण हटाने के खिलाफ रांची फुटपाथ हॉकर संघ ने प्रदर्शन किया.
दिन के 12 बजे नगर निगम के अधिकारी पुलिस के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया. नगर निगम ने लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान दुकानदारों ने प्रतिरोध भी किया, लेकिन सामान जब्त करने की धमकी मिलने के बाद सभी ने अपना-अपना सामान हटाने लगे. सब्जी की दुकान लगाने वाले हॉकर ने कहा, “9-10 बजे तक तो हमारी बिक्री भी शुरू नहींं हो पाती है तो हम इस समय दुकान कैसे हटा दें.”
इस दौरान अस्थायी होटल को भी हटाया गया. यहां से शराब की खाली दुकानें भी मिली हैं. निगम के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शनिवार को बुलडोजर से भूमि को समतल करने का काम किया जाएगा. इस दरम्यान दूसरे अस्थायी दुकान भी स्वत: हट जायेंगे.
वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ महादेव ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही सब्जी दुकानदारों को हटाया जाना चाहिये. नगर निगम के द्वारा शहर के रेलवे रोड और रातू रोड स्थित मधु बाजार से भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया.