नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर के सुभाष चौक स्थित श्री दुर्गा एवं श्याम मंदिर द्वारा श्याम रसोई से गरीब वर्ग के लोगों के लिये राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है. इस संदर्भ में मन्दिर एवं संस्था के संचालक आचार्य दिनेश शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस समय सरकार द्वारा बढ़ाये गये लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस लॉकडाउन में गरीबी वर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए श्याम बाबा की कृपा से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रोजाना राशन किट वितरण का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया इस वितरण में श्याम परिवार के लोगों के साथ पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है. उन्होंने श्याम परिवार के साथ साथ विशेष तौर से एसीपी वीरेंद्र शर्मा का भी आभार व्यक्त किया.

उन्होंने बताया अगर समाज में किसी भी व्यक्ति को खाने की कोई भी समस्या हो तो तुरंत हमें सम्पर्क करें हमारा उद्देश्य हैं कोई भूखा न रहें. सावधान रहें, सुरक्षित रहें.