नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राज्य सभा के सदस्य बनने की बातों पर विराम लगा दिया है. आम आदमी पार्टी के द्वारा दिये गए ऑफर को ठुकरा दिया है.
कुछ दिन पहले आप पार्टी ने रघुराम राजन को राज्यसभा की सदस्यता ऑफर की थी, लेकिन युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में पढ़ा रहे राजन के ऑफिस की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है. स्टेटमेंट में कहा गया है कि शिकागो में काम ज्यादा होने की वजह से इस ऑफर को अपना नहीं पाएंगे और उनका अभी जॉब छोड़ने का कोई प्लान नहीं.
दरअसल, जनवरी में दिल्ली की तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. 70 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों पर आप के विधायक हैं. ऐसे में इन तीन सीटों पर आप की जीत तय मानी जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आप नेता अरविंद केजरीवाल इन सीटों के लिए पार्टी से बाहर प्रोफेशनल्स की तलाश कर रहे हैं.
 
								 
         
         
         
        