कांगड़ा(इन्दौरा). ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल की भूमि पर बसे 30 दुकानदारों को किराया न भरने पर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें हफ्ते भर में किराया न अदा करने पर दुकानों पर मंदिर प्रशासन ताला जड़ देगा.
नूरपुर के एसडीएम और मंदिर के चेयरमैन आबिद हुसैन सादिक ने बताया की पिछले तीन महीनों से मंदिर को किराया नहीं दिया है. कई बार आगाह करने के बावजूद भी दुकानदारों ने किराया अदा नहीं किया जिसके चलते नोटिस जारी किये गए है.