कुल्लू. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) की प्रत्याशी रेणुका डोगरा ने पहला नामांकन पत्र भरा है. रेणुका डोगरा कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय आजाद मंच में शामिल हुई थीं जिसके बाद आजाद मंच ने उन्हें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था. बुधवार को रेणुका डोगरा ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय कुल्लू पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ भरा.
नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया का आज तीसरा दिन था लेकिन अभी तक किसी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा था लिहाजा, बुधवार को उन्होंने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से पहला नामांकन पत्र भरा है. रेणुका डोगरा ने अपने हलफनामें में अपनी संपत्ति के व्यौरे मेंं अपने आप को दो करोड़ की चल-अचल संपत्ति का मालिक दर्शाया है. उन्होने कहा है कि घर और जमीन को मिलाकर उनके पास दो करोड़ की संपत्ति है और एक कार है जो लोन पर ली गई है. रेणुका के पास किसी भी तरह के जेबरात नहीं हैं.
रेणुका डोगरा ने कहा है कि राष्ट्रीय आजाद मंच ने प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया था जिस कारण उन्होंने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा है.
कुल्लू से रेणुका डोगरा ने राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) की प्रत्याशी ने पहला नामांकन पत्र भरा
Leave a comment