देहरा (कांगड़ा). देहरा में उपमण्डल स्तरीय 69वां गणतंत्र दिवस समारोह भुवनेश डोगरा स्टेडियम में बड़ी धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाया गया. उपमण्डल अधिकारी समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली.
इस अवसर पर उन्होंने बताया की जिन महापुरुषों ने आजादी को हासिल करने के लिए अपने अमूल्य जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये. उन वीर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी अगर हम उनके बताये मार्ग पर चलते हुए उन के सपनों को साकार करेंगे. उपमण्डल अधिकारी ने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक देश में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की हुई है. देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है.
गणतंत्र दिवस समारोह पर पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी. पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लेकर भव्य मार्चपास्ट किया और सलामी दी। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति के जज्वे से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया.
इस से पूर्व उपमण्डल अधिकारी ने अमर शहीद भुवनेश डोगरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की और इस समारोह में अमर शहीद भुवनेश डोगरा, अमर शहीद सुरजीत सिंह, अमर शहीद पंकज वड़ियाल, अमर शहीद सुरजीत सिंह, अमर शहीद वजिन्दर सिंह और अमर शहीद रजनीश कुमार के परिजनों को सम्मानित किया.
इस समारोह में डीएसपी देहरा एलएम शर्मा, तहसीलदार देहरा राजीव ठाकुर , नायब तहसीलदार अशोक कुमार जसवाल, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के साथ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित हुये.