चंबा. चंबा मुख्यालय में आज ऐतिहासिक चौगान मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने तिरंगा फहरा परेड की सलामी ली. शुक्रवार सुबह से ही लोगों में इस समारोह को देखने में काफी उत्सुकता दिख रही थी. कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री ने तिरंगा फहराया उसके बाद पुलिस, होमगार्ड व स्थानीय स्कूली बच्चों ने एक आकर्षक परेड प्रस्तुत की.
बच्चों को सम्मानित किया
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. जिसमें हिमाचली, राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति की झलक देखने को मिली. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के बाद बच्चों को सम्मानित भी किया साथ अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने इस मौके पर अपने भाषण में कहा की हिमाचल प्रदेश को जो केंद्र सरकार राष्ट्रीय उच्च मार्गों की स्वीकृति मिली है पिछली सरकार द्वारा उसकी डीपीआर भी तैयार नहीं की गई थी. जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश में उच्च राजमार्ग बनने में काफी देरी हुई है.
अब प्रदेश में भाजपा सरकार है और जल्द ही लोगों को इन उच्च मार्गों का लाभ मिलेगा. उन्होंने चंबा जिला की कला एवं संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि चंबा की कला और संस्कृति पूरे दुनिया में जानी जाती है. चंबा की हस्तकला के लिए बहुत से लोगों को सम्मानित भी किया गया जिसमें 3 लोगों को पद्मश्री और 4 लोगों को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चंबा को इंस्पिरेशन जिला घोषित करने पर मुबारकबाद भी दी.