सुजानपुर (हमीरपुर). सुजानपुर में गेहूं की फसल खेतों में पीली पड़ना शुरू हो गई है. बिना बारिश के फसलों पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है. अगर यही हाल रहा तो किसानों को इस बार कुछ भी हाथ नहीं लगेगा. सुजानपुर में किसानों के चेहरों पर चिंताएं की लकीरें खींच गई हैं. मौसम के बदलते मिजाज से किसान भी खासे परेशान हैं क्योंकि बिना बारिश किसानों के खेत पीले पड़ने शुरू हो गए हैं.
यही नहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है. जिला भर में अभी तक 30 फीसदी गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है. आने वाले दो तीन दिनों में बारिश नहीं होती है तो इसका आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि किसान भी इंद्रदेव को खुश करने में जुट गए हैं. ताकि जल्द से जल्द बारिश हो और फसल पर मंडरा रहा खतरा टल सके. यही नहीं कुछ किसान अच्छी बारिश के इंतजार में गेहूं की बिजाई तक नहीं कर पाए हैं. किसानों के खेत खाली पड़े हुए हैं.
सूत्रों की मानें तो हमीरपुर के साथ-साथ सुजानपुर के किसानों को बिना बारिश हर वर्ष गेहूं की फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ता है. हालात ये हैं कि किसानों को बिजाई व बीज खरीद तक के पैसे भी वसूल नहीं हो रहे हैं. इसके चलते किसान धीरे-धीरे खेतीबाड़ी छोड़ रहे हैं. रही सही कसर जंगली जानवर पूरा कर रहे हैं, क्योंकि हमीरपुर में सिंचाई की सुविधा न के बराबर है. कृषि विभाग की मानें तो उनका कहना है कि बारिश समय पर न होने के चलते किसानों की 30 फीसदी गेहूं की फसल तबाह हो गई है. अगर दो तीन दिनों में बारिश नहीं होती है तो फसल तबाह होने का आंकड़ा और बढ़ सकता है. किसानों के पास अगर सिंचाई के साधन हैंए तो वह समय समय पर खेतों की सिंचाईं करना सुनिश्चित करें.