हमीरपुर. नादौन तहसील के छोटे से गांव तरंगवाल के रहने वाला रोहित अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से चंडीगढ़ में करवाई जा रही यूथ आई लीग अंडर-13 टूर्नामेंट में बतौर मैच रेफरी अपनी सेवाएं देंगे. यह टूर्नामेंट चार फरवरी से चंडीगढ़ में शुरू होगा.
रोहित की इस उपलब्धि से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का नाम पूरे भारत में ऊंचा हो गया है. एआईएफएफ ने रोहित को आधिकारिक तौर पर फुटबॉल मैच रैफरी नियुक्त किया है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने दी.
एचपीएफए को देते रहे हैं सेवाएं
उन्होंने बताया कि रोहित को चार से आठ फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले अंडर-13 यूथ आई लीग में मैच रैफरी के रूप चुना गया है. इससे पहले रोहित हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) को अपनी सेवाएं देते रहे हैं. एचपीएफए की ओर से उन्होंने कई फुटबॉल प्रतियोगिताओं बतौर मैच रैफरी अपनी सेवाएं दी हैं.
रोहित की इस कामयाबी के बीच पीछे हालांकि उनकी कड़ी मेहनत तथा लगन है, लेकिन बावजूद इसके वह इसका श्रेय एचपीएफए के महासचिव दीपक शर्मा, हेड ऑफ रेफरीज श्याम सुंदर शर्मा, कोच हरचरण सिंह बॉबी, संजेश जंबाल, प्रदीप ठाकुर तथा अपने दादा वकील सिंह को देते हैं. अंडर-13 यूर्थ आई लीग के लिए रोहित के अलावा 9 अन्य मैच ऑफिशियल भी नियुक्त किए गए हैं. इसमें चार दिल्ली, दो छत्तीसगढ़ तथा एक ओडि़शा से संबंधित हैं.
दीपक शर्मा ने दी बधाई
एचपीएफए के महासचिव दीपक शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए मैच रैफरी नियुक्त होने पर रोहित को बधाई दी. रोहित ने लेवल 2 प्रीमियर कौशल रेफरी डेवलपमेंट कोर्स को पूरा किया है. जिला फुटबॉल संघ प्रदीप ठाकुर, महासचिव संजेश जंबाल, नरेश राणा, हरचरण सिंह बॉबी, श्याम सुंदर शर्मा, मोहम्मद इकराम, बहादुर सिंह, जतिंद्र सैणी, ईश्वर, सुरेश कुमार, अरमान समेत कई फुटबॉल प्रेमियों ने रोहित को बधाई दी है.