करसोग. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला करसोग कमेटी द्वारा विजयदशमी उत्सव के उपलक्ष्य पर शस्त्र पूजन और पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया. 5 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर में इस मौके पर पूरे करसोग जिला से 200 स्वंयसेवकों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में निहरी, ततापानी, पांगणा, अषला, महोग, छतरी, खनेओल बगडा, माहूंनाग आदि सभी क्षेत्रों से स्वयंसेवक मौजूद थे. करसोग के सरस्वती विद्या मंदिर में शस्त्र पूजन किया गया. इस अवसर पर रामपुर के संघ प्रचारक प्रताप ने कहा कि भारत माता को वैभवशाली बनाने के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सबसे आगे रहता है.
प्रताप ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता संस्कार लिये होते हैं इसलिये समाज कार्य के हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर पाते हैं. आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में भारतीय संस्कृति व हिन्दू विचारधारा पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर सकती है. इस मौके पर रामपुर विभाग के संघचालक हेतराम ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.