रांची. कोरोना गाइडलाइनस व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए दुमका उपचुनाव में ग्रामीण वोटरों ने शहरी वोटरों को काफी पिछे छोड़ दिया. राज्य की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में दुमका हॉट सीट बना हुआ है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री के भाई झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन व भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी के बीच है.
ग्रामीण ईलाकों में 65.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
यहां ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहर के वोटर सुस्त दिखे. शहरी क्षेत्र में जहां 48 प्रतिशत मतदाता की मताधिकार का प्रयोग करने घरों से बाहर निकले, वहीं शहर से बाहर निकलते ही सदर प्रखंड के ग्रामीण ईलाको में वोट का प्रतिशत बढ़ता गया.
सदर प्रखंड के ग्रामीण ईलाकों में 65.82 प्रतिशत मतदान
सदर प्रखंड के ग्रामीण ईलाकों में 65.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूरे सदर प्रखंड में 61.36 प्रतिशत वोटिंग होने की सूचना है. वहीं मसलिया प्रखंड में सदर प्रखंड की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.