हमीरपुर. जिले में अब ग्रामीणों को रुपये की निकासी व जमा के लिए गांव के बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हमीरपुर और बिलासपुर के ग्रामीण डाकघर को हैंडहेल्ड मशीनों की सौगात मिल गयी है. डाक विभाग ने हमीरपुर और बिलासपुर के 268 डाकियों को ये मशीन वितरित किये गये हैं. इन हैंडहेल्ड मशीनों के जरिये विभाग अपने उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही पैसों के लेन-देन की सुविधा दे रहा है.
वहीं डाक विभाग हमीरपुर के प्रवर अधिकारी भवानी प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मशीन को लेकर शाखा डाकघर का डाकिया लोगों के दरवाजे पर जाएगा. जिस उपभोक्ता को पैसा जमा करवाना होगा उसकी यह मशीन मदद करेगी. स्वाइप मशीन की तर्ज पर ग्राहकों की जमा निकासी का सारा ब्यौरा डाकघर के कंप्यूटर पर ऑनलाइन होगा. हैंडहेल्ड मशीन के जरिये डाकिए घर घर जाकर पैसों का लेन-देन करेंगे.
मिनी बैंक की तरह करेगा काम
भवानी प्रसाद ने आगे बताया कि विभाग के पास कुल 296 हैंडहेल्ड मशीनें आयी थी. लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मशीनों को कनेक्टिविटी नहीं मिल पायी है. मशीनों की हैंडलिंग के लिए विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था. प्रशिक्षित कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के डाकियों को मशीन के संचालन की ट्रेनिंग दी है. बैंकिंग क्षेत्र से टक्कर के लिये रूरल इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आरआईसीटी) प्रोजेक्ट के तहत डाकघरों को हैंडहेल्ड मशीन से लैस किया जा रहा है. ऐसा किये जाने से हमीरपुर सर्किल के सभी शाखा डाकघर मिनी बैंक की तर्ज पर काम करना शुरू कर देंगे.
अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगी सुविधा
प्रवर अधिकारी ने कहा कि डाक सर्किल हमीरपुर के तहत बिलासपुर के 268 रूरल डाकघरों में ये मशीनें वितरित की गई हैं व जल्द ही बाकी के क्षेत्रों में भी मशीनों को कनेक्टिविटी मिलने पर इन्हें भी वितरित कर दिया जाएगा. मशीन ग्रामीण डाकघरों में मिनी बैंक की अहम भूमिका निभाएंगी. इससे बैंकों की तर्ज पर ग्राहकों को घर द्वार ही सारी सुविधा मिलेगी.