हमीरपुर (भोरंज). प्रदेश के ग्रीष्मकालीन सत्र वाले प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने एसए-वन की परीक्षा के लिए अब नई डेटशीट जारी की है. पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा अब 21 से 25 सितंबर तक तथा छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षा 21 से 29 सितंबर तक होगी. परीक्षा का समय सुबह साढ़े नौ बजे निर्धारित किया गया है. 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र बच्चों को देना होगा. स्कूल मुखिया को परीक्षा के दौरान मानचित्र व ग्राफ पेपर स्वयं ही देने होंगे. साथ ही प्रश्नपत्र व विषय सहित डाटा स्कूलों ने समस्त जिला डाईट में बीआरसीसी के माध्यम से जमा करवा दिया है.
एसएसए एवं आरएमएसए राज्य परियोजना निदेशक घनश्याम चंद ने कहा, ”एसए-वन की परीक्षा के लिए विभाग ने डेटशीट में परिवर्तन किया है. शिक्षा उप निदेशकों, डाईट प्रधानाचार्य व स्कूल मुखियाओं को सूचित कर दिया गया है.”
छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी, गणित हिंदी, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र डाईट से मिलेंगे. जबकि संस्कृत, कला और हिमाचली लोक संस्कृति का पेपर शिक्षकों को खुद बनाने होंगे.