जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर लगाए भ्रष्टाचार के मसले पर सचिन पायलट ने एक बार फिर से हमला बोला है. बाड़मेर में सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहूंगा. भले ही कुछ लोगों को अच्छा लगे या बुरा लगे. भ्रष्टाचार समाज को दीमक की तरह खाए जा रहा है और हम सब को इसके खिलाफ लड़ना चाहिए.
आज बाड़मेर में वन मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में वीरेंद्र धाम हॉस्टल के उद्घाटन के मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में जब पेपर लीक होता है तो तकलीफ होती है, क्योंकि युवाओं का सपना बर्बाद होता है. हमें इसे रोकना होगा.
पहलवानों पर भी बोले पायलट
पायलट ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों पर बोलते हुए कहा, आज देश के लिए मेडल लाने वाले सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. यह समय हम सब के लिए उनके साथ खड़े होने का है. केंद्र की सरकार इंसाफ नहीं दे रही है. बाड़मेर में आज. भीषण गर्मी में बड़ी संख्या में लोग आए.
आखिर क्यों संघर्ष करना पड़ रहा है?
पायलट ने कहा कि जब तक किसान का बेटा कुर्सी पर नहीं बैठेगा तब तक गरीबों और किसानों के हक में फैसला नहीं हो पाएगा. पायलट ने कहा कि युवाओं को मौका देने की जरूरत है. बिना नाम लिए सरकार पर हमला बोला और कहा कि पंजाब के प्रभारी पूर्व मंत्री हरीश चौधरी कह रहे थे कि आज अपनी सरकार में संघर्ष करना पड़ रहा है तो सवाल उठता है कि आखिर क्यों संघर्ष करना पड़ रहा है?
‘मेरे हाथ में नहीं….’
पायलट ने अपनी जाति को लेकर और जन्मस्थान को लेकर उठाए जाने वाले विवादों पर भी बोलते हुए कहा, मेरे हाथ में नहीं है कि मैं कहां जन्म लूं और किस जगह पर लूं. मगर जब मैंने आंखें खोली तो देखा कि कहां के लोगों से मेरा रिश्ता है, यह मायने रखता है.
मेरा सवाल है कि रेगिस्तान के बाड़मेर में तेल, खनिज के भण्डार और कोयला मिला तो दुबई क्यों नहीं बना? बाकि देशों में यह तरक्की हुई तो हमारे यहां हों. स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. इस मौके पर सचिन पायलट के साथ राजस्थान के 25 से ज्यादा विधायक बाड़मेर में मौजूद थे. इनमें से ज्यादातर मंत्रियों और विधायकों ने सचिन पायलट को जिम्मेदारी देने की मांग की.
मंत्री राजेन्द्र गुढा ने कहा कि सचिन पायलट सभी समाजों के नेता हैं और पूरे राजस्थान में लोकप्रिय हैं. राजस्थान इनका इंतजार कर रहा है. मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि आज जो लाखों की संख्या में भीड़ आई है. दिल्ली भी देख रहा होगा कि सचिन पायलट की क्या ताकत है.
जिसके साथ कायम रहा रहूंगा- हेमाराम
हेमाराम चौधरी ने बोलते हुए कहा, मैं जिसके साथ रहता हूं, उसी के साथ रहता हूं. भले ही इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. पहले भी कई बार मुझे कई तरह के लालच दिए गए, मगर मेरी वफादारी हमेशा एक के साथ रही है. चौधरी ने ऐलान किया कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. मगर आज की इस रैली में सभी ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित करवाया है कि हेमाराम चौधरी को फिर से चुनाव लड़ाया जाएगा.