नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ख़िलाफ़ फ़ैसला आने के बाद जहाँ उनके समर्थक हिंसक हो गए. वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज खुलकर बाबा के समर्थन में उतर आए हैं.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम रहीम पर महज़ एक महिला ने आरोप लगाया है. जबकि करोड़ों लोग राम रहीम के साथ हैं. एक लोग को सही ठहराया जाएगा या फिर करोड़ों लोगों को.
उन्होंने कहा कि अगर इससे बड़ी वारदात होती है तो उसके लिए डेरा के समर्थक ही ज़िम्मेदार नही होंगे, बल्कि इस हिंसा के लिए न्यायालय भी ज़िम्मेदार है. साक्षी महाराज ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से भारत की संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है. साधु संयासियों को बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है.
राम रहीम को वीआईपी सुविधा
डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद भीड़ हिंसक हो गई. जिसके बाद राम रहीम को हेलिकॉप्टर से रोहतक की जेल ले जाया गया. ख़बरों की माने तो रेप के दोषी राम रहीम को स्पेशल सेल में रखा गया है. राम रहीम को जेल में एसी, मिनरल वॉटर तथा निजी सहायक भी दिया गया है. इसके अलावा उन्हें जेल में खुद के कपड़े पहनने की भी छूट दी गई है. हालाँकि जेल के डीजी ने इस ख़बर को ख़ारिज कर दिया है.