मंडी(सरकाघाट). बीते 16 अगस्त को उपप्रधान रतन वर्मा द्वारा आईआरडीपी (एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम) परिवारों के चयन में हुयी कथित धांधली के विरोध में ताला लगाया गया था. जिसके कारण आठवें दिन भी नहीं खुला पंचायत घर भांबला का ताला इसलिये स्थानीय लोगों में रोष है.
स्थानीय जनता को अपने रोजमर्रा के कामों जैसे परिवार रजिस्टर की नकल, चरित्र प्रमाण पत्र, राज्य प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र के अलावा अन्य कार्यों को करवाने में भी कठिनाई पेश आ रही है. पंचायत घर आये लोगों का कहना है कि वह पिछले आठ दिनों से अपने कार्यों को करवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन दरवाजे पर ताला लगा मिलता है. न कहीं सचिव का पता है और न ही प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही की गई है.
यहां पहुंच रहे लोग मांग कर रहे हैं कि खंड विकास अधिकारी मामले में हस्तक्षेप करें और दोषियों को दंडित करके पंचायत घर का ताला खुलवायें. जिससे उनकी परेशानियां खत्म हों.
इस बारे में खंड विकास अधिकारी हेम सिंह ने बताया कि पंचायत घर में ताला लगाने और कथित धांधली की जांच के लिये पहले ही समिति का गठन कर दिया गया है. साथ ही पंचायत घर में लगा ताला आज ही पुलिस की मौजूदगी में खोल दिया जाएगा.