मंडी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पुरुषों की बास्केटबॉल टीम नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता लिए दिल्ली रवाना हुई. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाली बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम सरकाघाट से रवाना हुई. 27 से 30 नवंबर तक राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच राकेश ठाकुर की देखरेख में स्थानीय रामदास मेमोरियल राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्टेडियम में इस टीम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
जानिये टीम के सदस्यों का नाम
टीम के सदस्यों में राहुल, संजय, विक्रम, अमन, पंकज, भुवनेश, सुरेंद्र, अजय, टेक राम, जतिन, गुलशन व भूपेंद्र शामिल थे. टीम के साथ प्रदेश की ओर से कोच राकेश ठाकुर भी दिल्ली निकले हैं. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भारत बनियाल, अतुल शर्मा और कोच दिनेश भी मौजूद रहे.