कांगड़ा(बैजनाथ). भाजपा एससी जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कहा कि वह भाजपा से 2004 से जुड़े हुए हैं. वह उपमंडल के क्योरी गांव के निवासी हैं, गद्दी सिप्पी समुदाय से संबंध रखते हैं तथा जनहित की आवाज संस्था के माध्यम से लोगों की भलाई के कार्यों के लिए आवाज उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह बैजनाथ विधानसभा में अपने साथ एक बड़ा जन समूह रखते हैं तथा वह पाटी के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी एक फाइल बनाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष को सौपी है. उन्होने हाईकमान से अपने लिए टिकट की मांग की है.
‘पानी की व्यवस्था का बुरा हाल’
उन्होंने बताया कि अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वह विधानसभा में आने वाली पानी ,सड़क, सिंचाई के लिए पानी तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को लोगों को उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पूरी विधानसभा का दौरा कर चुके हैं, जिसमें उन्हें लोगों का भारी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में विधानसभा में पानी की व्यवस्था चरमरा गई है. बैजनाथ बस स्टैंड की व्यवस्था सही नहीं है शौचालय के टैंक से लीक होने वाले पानी से लोगों का स्वागत होता है, इस ओर न ही स्थानीय विधायक का ध्यान है, न ही स्थानीय प्रशासन का और न ही बस स्टैंड प्रबंधन का.
उन्होंने कहा कि 2002 में छोटा भंगाल में बजट हुई सड़कों की आज तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है. वह सड़के आज भी ज्यों कि त्यों ही हैं. बीड से राजगुंदा के लिए केंद्र सरकार से आए हुए बजट को हिमाचल सरकार खर्च नहीं कर पाई तथा सड़क को बनाने की गति अभी कछुआ चाल से चल रही है.
जनता करेगी फ़ैसला
बैजनाथ में यातायात की समस्या है लेकिन बैजनाथ के लिए बाईपास बनाने के लिए ऊपर कोई विचार विमर्श नहीं किया गया. उनसे पूछने पर कि अगर आपको पार्टी टिकट नहीं देती तो आप क्या करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि यह जनता तय करेगी अगर पार्टी टिकट नहीं देती तो जनता जैसा कहेगी वही मैं करूंगा. इस अवसर पर तिलक डोगरा ,राकेश पाल (के सी) मनोहर ठाकुर तथा धीरज कुमार आदि मौजूद रहे.