मंडी(सरकाघाट). बिजली वैसे तो विकास का सूचक होती है लेकिन सरकाघाट के पटड़ी घाट पंचायत में बिजली एक लटकती मौत की तलवार बन गई है. एक स्कूल जिसमें करीब 600 बच्चे पढ़ते हैं उनके बिलकुल करीब से हाई वोल्टेज बिजली की तारें गुजरती है. यह बिजली की तारें जिन खंबो के सहारे से गुजरती हैं वो इतनी कमजोर हो गई हैं कि अगर जरा भी तेज आंधी-तूफान आया तो यह खंबे कभी भी टूट कर स्कूल पर गिर सकते हैं.
स्कूल के प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह ने कहा कि वह इस बारे में विद्युत विभाग से कई दफा शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद विभाग ने अब तक इन कमजोर खंबो को नहीं बदला है. स्थानीय पंचायत प्रधान लेखराज ठाकुर, उपप्रधान रवि चन्द, स्कूल समिति के अध्यक्ष पीतांबर शर्मा सहित कई अभिभावकों ने विद्युत विभाग को इस दिशा में कार्रवाई करने की अपील की है. न जाने कब विभाग जागेगा और स्कूली बच्चों के ऊपर बने इस खतरे को दूर किया जाएगा.