मंडी : वन रक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले को लेकर सराज घाटी के लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सराज घाटी के लोगों ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है. इसी मांग को लेकर बीते मंगलवार को सराजघाटी के सभी प्रमुख बाजार तीन घंटों के लिए बंद रखे गए और जंजैहली में लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर लोगों ने मृतक होशियार सिंह के लिए इंसाफ की गुहार लगाई. लोगों ने एसडीएम जंजैहली के माध्यम से अपना एक मांगपत्र सीएम वीरभद्र सिंह को भेजा. वहीं लोगों ने 29 जून को शिमला में सीएम वीरभद्र सिंह से मिलने का निर्णय भी लिया है.लोगों का कहना है कि होशियार सिंह ने आत्महत्या नहीं की है और उसकी हत्या की गई है.
लोगों का कहना है कि प्रदेश की जांच एजेंसिया मामले की सही ढंग से जांच नहीं कर रही है इसलिए इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए.बता दें कि करसोग वन मंडल के तहत आने वाली कतांडाबीट में बतौर वन रक्षक तैनात होशियार सिंह का शव पेड़ पर मिला था और पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता चुकी है.वहीं आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एक वन खंड अधिकारी और कुछ स्थानीय लोग अभी भी सलाखों के पीछे हैं.लेकिन लोग यह मानने को तैयार नहीं कि होशियार सिंह ने आत्महत्या की है, लोगों का कहना है कि होशियार सिंह को मारा गया है. यही कारण है कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.