बेंगलुरु: सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बने. बेंगलुरु में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ विपक्ष के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज भी शामिल हैं. इस मौके को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई खेमे के लिए एकजुटता दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
आठ अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं
इस बीच आज कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. कांग्रेस विधायक डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान भी आज राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह से कांग्रेस विपक्षी एकता की झलक दिखाने की कोशिश में भी होगी, पार्टी ने कई राज्यों के बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.
डॉ जी परमेश्वर ने ली मंत्री पद की शपथ
सीएम और डिप्टी सीएम के बाद कर्नाटक के कद्दावर दलित नेता और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ जी परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली.
केएच मुनियप्पा ने भी ली मंत्री पद की शपथ
कोलार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे केएच मुनियप्पा ने मंत्री पद की शपथ ली है। मुनियप्पा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
पांच बार के विधायक एमबी पाटिल और केजे जॉर्ज बने मंत्री
लिंगायत समुदाय के बड़े नेता और 5 बार के विधायक एमबी पाटिल को भी कांग्रेस ने मंत्री पद सौंपा है. पाटिल को सिद्धारमैया का करीबी नेता भी माना जाता है. वहीं, केजे जॉर्ज ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
प्रियांक और विधायक सतीश ने भी ली शपथ
सतीश जारकीहोली और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, विधायक रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान भी आज मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस के दिग्गजों के साथ कई विपक्षी नेताओं का लगा जमावड़ा
राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू शामिल हुए.