बिलासपुर (घुमारवीं). घुमारवीं नगर परिषद के सात वार्डो में अभी भी सीवरेज की सुविधा लोगों को नहीं मिल रही हैं. बेशक नगर परिषद लोगों को बेहतर सुविधा के लिए अधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है.
नगर परिषद के कुछ वार्डों में लोग अभी इस सुविधा से वंचित हैं. वार्ड नंबर दो के लोगों ने नगर परिषद के विरोध में ऐलान कर दिया है कि पहले सीवरेज की सुविधा दो फिर टैक्स की बात करो.
वार्ड नंबर दो के लोगों में रूप लाल शर्मा, शंकरी देवी, विकास शर्मा, करमदीन, राकेश कुमार, राजपाल, नवीन कुमार, हेम राज राणा, विजय संख्यान, नंद लाल आदि ने कहा नगर परिषद सुविधाएं देने से हिचहिचका रही हैं और टैक्स ऐंठने में लगी हुई है.
शहर में साफ सफाई को बेहतर रखने के लिए नगर परिषद के विभिन्न स्थानों पर 11 शौचालयों का निर्माण किया गया है. शहर में बाहरी मजदूर जो झुंगी झोपडियों में रहते है वह सीर खड्ड में ही जाना बेहतर समझते हैं और अक्सर वहां पर ही जाते हैं जिससे गंदगी पड़ती हैं.
घुमारवीं नगर परिषद लगभग आठ किलो मीटर दायरे में फैली शहर में जनगणना 2011 के अनुसार 7811लोग है जबकि आज की स्थिति में यह आंकड़ा लगभग तीस हजार के करीब पंहुच चुका है.
नगर परिषद के सात वार्डो में जिन लोगों ने कनैक्शन लिए है. वह मात्र 604 है. संबधित विभाग दावे कर रहा है कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर बेहतर सुविधा दी जा रही है, पर धरातल पर दावे हवा हवाई है.
कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नगर परिषद साफ सफाई के लिए सजग है जिससे कि शहर के लोगों को सीवरेज से जोड़ा गया है तथा जिन लोगों ने अभी भी कनेक्शन नहीं लिए है वह संबधित विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं तथा कनैक्शन के लिए नगर परिषद भी विभाग को अवगत करवाएगा जहां सीवरेज के कनैक्शन नहीं है वंहा कनैक्शन शीघ्र करें.
एक्शन आई पी एच अरविंद सूद ने कहा कि शहर के हर कोने को सीबरेज लाईन से जोड़ा गया है तथा कुछ स्थान अभी भी है जिने सीवरेज लाईन से जोड़ना है उन क्षेत्रो को शीघ्र ही सीवरेज लाईनो से जोड़ा जाएगा.