सिरमौर (शिलाई). हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन यानी सोमवार को पार्टियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. नेताओं की तैयारियों और कार्यकर्ताओं के अति उत्साह का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ा. इस दौरान लोगोंं को एक और दिक्कत से दो-चार होना पड़ा.
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक शराब और मीट का दौर खुलेआम चला. नशे में कई कार्यकर्ताओं ने बाजार में हुड़दंग भी किया, दुकानदार और आम लोग इससे परेशान दिखे. आचार संहिता की खूब धज्जियाँ उड़ाई गईं. उपजिलाधिकारी और पुलिस बल कार्यकर्ताओं को काबू करने की कोशिश करते रहे.
कार्यकर्ताओं के लिए विशेष इंतजाम
शिलाई में सोमवार को नामांकन में भीड़ जुटाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार्यकर्ताओं के लिए शाकाहारी भोजन के अलावा मांसाहार और शराब के शौकीनों के लिए मदिरा का भी प्रबंध किया गया था. दोपहर में भोजन के बाद कुछ लोगों ने बाजार में हुड़दंग भी मचाया. भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
महिलाओं-बच्चों को हुई परेशानी
नामांकन जुलूस में आए हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के कारण बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं होने के कारण भीड़ नियंत्रित करने में काफी दिक्कतें हुईं. भारी भीड़ नारेबाजी और शोरगुल के कारण महिलाओं और बच्चों ने काफी तकलीफ झेली. बिफरे क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है भविष्य में ऐसे हुड़दंगियों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे.
बाहर से बुलाए गए समर्थक, खूब हुई ओवरलोडिंग
पार्टियों की तरफ से लगभग पांच सौ से अधिक वाहन अलग-अलग क्षेत्र से लगाए गए थे. इन वाहनों में खूब ओवरलोडिंग भी हुई. टिम्बी में बस की छत से गिरकर एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया तो ग्राम पांच कठवाड़ के गाव शिरोई निवासी बंसी राम की अधिक भीड़ में दम घुटने से मौत हो गई. नामांकन जुलूस में शिलाई के अलावा नपावटा विधानसभा व उत्तराखंड से भी लोगों को जुटाया गया.
प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में जुड़ेगा सारा इंतजाम
उपमंडलाधिकारी शिलाई योगेश चौहान ने बताया की हर कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है उनके पास पूरा रिकार्ड है कि कौन सी पार्टी क्या-क्या इंतजाम कर रही है. इसे बाद में प्रत्याशी के चुनावी खर्चे के साथ जोड़ा जाएगा और अधिक होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.