रामपुर बुशहर(शिमला). तहसील ननखड़ी की शोली पंचायत के खनोग में सोमवार देर शाम कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक समरसेरी स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पद पर तैनात थे.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
मृतकों की पहचान वीर चंद, पुत्र कमला नंद और विनोद शर्मा पुत्र गोपाल गांव शोली के रूप में हुई है. यह लोग सोमवार को देर शाम अपने घर जा रहे थे लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. दोनों युवक समरसेरी स्कूल में जेबीटी शिक्षक के रूप में तैनात थे.
डीएसपी देव कुमार नेगी ने बताया कि पुलिस को करीब 6 स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दी और मौके पर पहुंच कर लोगों के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है. वहीं शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.