मंडी. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे एक बार फिर से सीएम वीरभद्र सिंह के नेतृत्व का संकेत दे गए. शिंदे ने कहा कि 6 बार मुख्यमंत्री रहने वाले वीरभद्र सिंह कांग्रेस के नेता है. विकास के सभी काम उन्हीं के नेतृत्व में हो रहे हैं. यह संकेत उन्होंने मंडी दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दिया.
शिंदे ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व की बात पहले से ही कही गयी थी और सीएम वीरभद्र सिंह भी उसी में आते हैं. वहीं जीएस बाली द्वारा कही गई राजा और रंक की बात को लेकर जब शिंदे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं हैं. मीडिया इसे बेमतलब में तूल दे रही है.
शिंदे ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह बहुत अनुभवी नेता हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में जो कुछ भी विकास के कार्य हो रहे हैं वह उन्हीं के नेतृत्व में हो रहे हैं. हालांकि शिंदे ने नेतृत्व को लेकर स्पष्ट तौर पर सीएम वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों ही इशारों में संकेत दे गए कि चुनाव वीरभद्र के नाम पर ही लडे़ जाएंगे.
वहीं शिंदे ने टिकटों के आंवटन को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अभी वह प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और संगठन के साथ बैठकों का दौर जारी है. इसके बाद टिकटों के आंवटन पर कार्य किया जाएगा. शिंदे ने कहा कि अभी पार्टी अपने स्तर पर सर्वेक्षण करवा रही है. इसके बाद टिकट चाहने वालों से आवेदन मांगे जाएंगे. उसके बाद ही टिकटों का आंवटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शिंदे के बड़े बोल, टकराव खत्म कर सरकार बनाएंगे