ऊना: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेला शुरू हो गया है. मेले में श्रद्धालू भारी संख्या में पहुँच रहे हैं. श्रावण मास में लगने वाला यह मेला काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है. जिसमे देश- विदेश से श्रद्धालू मां चिंतपूर्णी के दर्शन करते है.
श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा मंदिर और उसके आस पास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं. इसके अलावा जगह- जगह मेटल डिटेक्टर लगाने के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके.
एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज़ से मेले में पुलिस तथा होमगार्ड के तकरीबन 700 जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ साथ मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है.श्रद्धालुओं की माने तो चिंतपूर्णी माता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है.