हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा डा0 बाबा साहिब अम्बेडकर तकनीकी विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. जिसमें विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनुभव और दक्षता के आधार पर सहयोग देगी. जैसे दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की बातचीत, ट्रेनिंग, कार्यशालाएं और विशेषज्ञों सम्मेलनों भाषण इत्यादि में सहयोग प्रदान करेगी.
यह समझौता कुल सचिव हि. प्र. त. विश्वविद्यालय हमीरपुर और कुलपति प्रो. वी. जी. गायक डा. बाबा साहिब अम्बेडकर तकनीकी विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त कुल सचिव डा0 मदन कुमार ने यह भी जानकारी दी है कि हि. प्र. तकनीकी विश्वविद्यालय विश्व बैंक द्वारा संचालित प्रोजैक्ट में शामिल हो चुका है .जिसमें तकनीकी शिक्षा की गुणवता व आवश्यक संसाधनों के विकास के लिए लगभग 20 करोड़ रूपये की सहायता आगामी 3 वर्षो में विश्व बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी.