सिरमौर (श्री रेणुका जी). वन मंडल के तहत विभाग द्वारा अवैध वन कटान, जड़ी बुटी तस्करी तथा वन्य प्राणियों के अंग तस्करी इत्यादि धधों मे अंदेशों के चलते लगाए जा रहे शनिवार रात नाके में एक बार फिर अवैध खनन से जुड़े लोग फंसे है.
शनिवार रात को रेणुका वन मंडल के वन मंडल अधिकारी सुशील राणा के नेतृत्व मे रेणुका रेंज के तहत 3 वाहनों को अवैध खनन के तहत पकड़ा गया है. जिससे 24 हजार का जुर्माना वसूला. यह रेणुका डिवीजन की इस हफ्ते दूसरी कार्रवाई है.

इससे पूर्व 10 वाहनों को रेणुकाजी वन विभाग की टीम ने सभी 5 रेंज मे नाके लगाकर पकडा था. जिनसे 82 हजार का जुर्माना वसूला गया. डीएफओ रेणुका राणा ने बताया कि वन संपदा की सुरक्षा के मदेनजर सभी 5 रेंज मे यह नाके लगाए गए है.
जिनका कंट्रोल रूम रेणुका डिवीजन मे ही बनाया गया है. सभी टीम मे 7 से 8 कर्मचारी तैनात किए गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी इस मुहिम के तहत कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी.