शिमला. कोटखाई में गुड़िया से दरिंदगी के मामले में कुल 6 लोग गिरफ्तार किए गए. जिनमें एक आरोपी को कल और पांच आरोपी आज हिरासत लिया गया है. आरोपियों की उम्र 19 साल से लेकर 41 साल तक बताया जा रहा है. दो आरोपी कोटखाई के जबकि 4 अन्य गढ़वाल व नेपाल के है. ये काफी समय से यही रह रहे हैं. गिरफ्तार लोगों में शराल गांव का आशीष चौहान, राजेंद्र सिंह हलाइला, सुभाष सिंह बिष्ट गढ़वाल, सूरज सिंह नेपाल, लोकजन उर्फ छोटू नेपाल, दीपक पौड़ी गडढ़वाल शामिल हैं.
इस मामले में पुलिस पुख्ते सबूत मिलने की बात कह रही है. पुलिस इसे निर्भया कांड से भी खतरनाक बता रही है. क्योंकि लड़की के पास न तो मोबाइल था और न ही कोई गवाह था.