पाली. नेहरू युवा केन्द्र पाली व खोखरा युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित जिला स्तरीय ओपन नाईट शुटींग वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. इस प्रतियोगिता मे जिले की 30 टीमों ने भाग लिया. जिसमें फाइनल मैंच सोजतरोड और खोखरा के बीच हुआ. फाइनल में सोजतरोड विजयी रही. जिला स्तरीय ओपन नाईट शुटींग वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनवारीलाल आसीवाल व नेहरू युवा केन्द के लेखाकार भंवरसिंह राजपुरोहित रहे. इस दौरान खोखरा संरपच किशनसिंह, युवा समाजसेवी गोविन्द्र दवे, एनवाईवी नितेश तोशावरा, दिलीप शर्मा, प्रकाश मेघवाल, कैलाशदान, महेन्द्र माली, महावीर सिंह, महेन्द्र माली, महावीर मेवाडा भेरू सिंह,गंगा सिंह सुरेष मेघवाल मौजूद रहे.