सोलन. स्कूलों में हिंदी भाषा के गिरते हुए स्तर को उठाने के लिए और विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से सोलन में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर अध्यापक सीखेंगे कि किस तरह से छात्रों में हिंदी के प्रति दिलचस्पी को बढ़ाया जाए. बुधवार से यह कार्यालय शुरू हो गई है जिसमें कई अध्यापक गण हिस्सा ले रहे हैं.
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन में हिंदी विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में प्रदेश के छह जिलों को शामिल किया जा रहा है. सोलन, शिमला, सिरमौर, किन्नौर, बिलासपुर और ऊना के हिंदी विषय के 38 अध्यापक भाग ले रहे हैं. 6 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में हिंदी भाषा की रचनाधर्मिता एवं उसकी व्यावहारिकता को समझा जाएगा.
बच्चों को हिंदी साहित्य के प्रति आकर्षित करने के भी उपाय निकाले जाएंगे. कार्यशाला में भाग लेने आए प्राध्यापकों का कहना है की इस तरह की कार्यशाला से हिंदी भाषा के प्रचार व प्रसार में बहुत सहयोग मिलता है.