सोलन(कसौली). राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में वीरवार को कॉलेज के विद्यार्थियों व सीएससीए छात्र संघ द्वारा मांग पूरी न होने पर मोर्चा खोल दिया. विद्यार्थियों का कहना है की जब तक कॉलेज प्रशासन मांग पूरी नहीं करेगी तब तक कोई भी छात्र क्लास में नहीं बैठेगा.
बीकॉम के लगभग 350 से अधिक विद्यार्थी
राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर वर्तमान में अस्थाई तौर पर बीआरसीसी ऑफिस के भवन में चल रहा है. महाविद्यालय में बीए व बीकॉम के लगभग 350 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विद्यार्थियों की समस्याओं को महाविद्यालय प्रशासन तक पहुंचने के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ (सीएससीए) बनाई गई है. सीएससीए छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों की कई समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंप चुकी है. जिनमें से कुछ समस्याओं का ही हल निकला है बाकि समस्या ज्यों की त्यों ही हैं.
न ही कोई नारे बाजी न नियमों का उल्लंघन
कुछ दिनों पहले सीएससीए द्वारा कॉमर्स ब्लॉक के पास सेफ्टिक टैंक के ओवरफ्लो के कारण, बारिश होने से छतों से टपक रहा पानी व सफाई न होने जैसी समस्याओं का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया था. विद्यार्थियों की मांग पूरी न होने के कारण वीरवार को धरना प्रदर्शन किया गया. हालांकि इस दौरान विद्यार्थियों ने किसी भी प्रकार का नियमों का उल्लंघन नहीं किया और न ही कोई नारे बाजी की.
कॉमर्स का विद्यार्थी क्लास में नहीं बैठेंगे
इस दौरान सीएससीए की प्रधान प्रियंका वर्मा, सचिव तानिया शर्मा, सह-सचिव हिमानी चोपड़ा, सीआर अकांक्षा सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे. इनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन को जल्द इन समस्याओं को हल करना चाहिए. जब तक महाविद्यालय इन समस्याओं को ठीक नहीं करेगा तब तक कोई भी कॉमर्स का विद्यार्थी क्लास में नहीं बैठेगा.