सोलन(कसौली). देश के जाने-माने लिट फेस्ट (साहित्य उत्सव) का शुक्रवार को कसौली में शुभारंभ हुआ. खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह द्वारा आयोजित इस लिट फेस्ट में देश विदेश की महान हस्तियाँ पहुंची. भारत की आजादी के बाद ‘इंडिया ऐट 70’ विषय पर उपस्थित सेलेब्रेटीज ने अपने अपने विचार रखे.
इस मौके पर पहले वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण शौरी रहे. उन्होने इस मौके पर देश के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और वहीं उन्होने जीडीपी और विकास को लेकर भाजपा सरकार को घेरा.
विफल रही बीजेपी सरकार
अरुण शौरी ने कहा कि जीडीपी आज के समय में गिर रही है. केंद्र सरकार ने कहा था युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएगी उसमें भी वह विफल रही. वहीं विकास में भी भारत पिछड़ता जा रहा है जो एक चिंता का विषय है.
वहीं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अरुण शौरी की ताल में ताल मिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बातें और वायदे तो बहुत कर रही है लेकिन भाषण देने से कुछ नहीं होता कुछ कर के दिखाना होता है. उन्होने कहा कि वास्तविकता वर्तमान में दिखने वाली स्थिति से बहुत अलग है. अगर यही हालत रही तो 2019 के चुनावों में जीत हासिल करना टेढ़ी खीर होगी.
स्थितियों को दुरुस्त करना जरूरी
शत्रुघन सिन्हा यही नहीं रुके उन्होने यह शंका भी जताई की इस समय परिस्थितियां ऐसी है कि चुनाव 2019 से भी पहले हो सकते है उन्होंने कहा कि स्थितियों को दरुस्त करने की आवश्यकता है वरना इस का फर्क उन राज्यों पर भी पड़ेगा जिनमे अब चुनाव होने वाले हैं.