सोलन. कंडाघाट के बघाश गांव में नाले के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में 80 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है. गांव का एक व्यक्ति नाले के पास से गुजर रहा था तो उसकी नजर वहां अचेत अवस्था में पड़े बुजुर्ग पर पड़ी. व्यक्ति ने पास जा कर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी. उसने तुरंत इसकी सूचना गांव वासियों और पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था और वह कुछ दिनों से लापता था. जिसकी गुमशूदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बुजुर्ग की मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है.