सोलन(कसौली). पुलिस थाना कसौली के तहत शराब पीकर हुड़दंग मचाने का मामला पेश आया है. शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने ग्राम पंचायत गढ़खल सनावर के बाजार में नशे की हालत मे धुत होकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर तेज आवाज में गढ़खल बाजार के चौक पर डांस करना शुरू कर दिया. जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पर्यटकों को ऐसा करने से रोकना चाहा. जिसपर उन्होंने स्थानीय लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया.
मामला गर्माता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस आधे घंटे बाद रात 9 बजे घटनास्थल पर पहुंची. 2 गाड़ियों से आए लोग पुलिस के आने से पहले ही भाग निकले थे. लेकिन एक गाड़ी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे. इन पांचों का मेडिकल करवाया गया और मामला दर्ज किया गया. मामले की पुष्टि कसौली थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने की.