सोलन. नगर परिषद के पूर्व भाजपा अध्यक्ष के बाद अब कांग्रेस के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने भी अपने ही कांग्रेस के विधायक धनीराम शाण्डिल पर निशाना साधा. उन पर आरोप लगाया कि आज सोलन को नगर निगम का दर्जा नहीं मिला है तो उसके लिये स्थानीय विधायक ही जिम्मेदार हैं.
कांग्रेस पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत यही नहीं रुके उन्होंने विधायक शाण्डिल को नगर निगम के मुद्दे को लेकर एक मंच पर बहस करने की चुनौती दे डाली और कहा कि न जाने किस के इशारे पर विधायक ने उनका पक्ष कैबिनेट में नहीं रखा. कुल राकेश पंत ने इस मौके पर कहा कि अगर विधायक शाण्डिल चाहते तो सोलन को नगर निगम का दर्जा मिल सकता था. लेकिन शायद वह सोलन के लिए कुछ करना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने सोलन नगर निगम की मांग को कैबिनेट में नहीं रखा. उन्होंने इसको विधायक की नालायकी बताते हुए कहा कि शाण्डिल वोटों के चक्कर में यह भूल गए कि उनका दायित्व सोलन की जनता के प्रति भी है.
सोलन नगर निगम संघर्ष समिति को जब सभी भाजपा ओर अन्य राजनैतिक दलों का समर्थन प्राप्त है तो इस स्थिति में विधायक को उनकी मांग को कैबिनेट में रखना चाहिए था. उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक की सोलन को इसका दर्जा नहीं मिल जाता.