कुल्लू. थाना कुल्लू के अंतर्गत एक व्यक्ति निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार घायल संतोष कुमार (40) हराबाग का है. वह अपने ससुराल शिरड़ में आया हुआ था.
रविवार को उक्त व्यक्ति निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल में मौजूद था, लेकिन अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा. दुर्भाग्य से जिस स्थान पर गिरा वहां बड़ी चट्टान थी. घायल को तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि घायल संतोष को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है.